1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

दस्तावेज के दुरुपयोग मामले में डॉनल्ड ट्रंप पर नए आरोप

२८ जुलाई २०२३

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर गुरुवार को नए आरोप लगे हैं. इनमें गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग की जांच में बाधा डालने के आरोप भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/4UVLA
जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान की तारीखें नजदीक आ रही हैं ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान की तारीखें नजदीक आ रही हैं ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.तस्वीर: Gerald Herbert/AP Photo/picture alliance

राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल ट्रंप की मुसीबतें खत्म होती नहीं दिख रही हैं.  ट्रंप पर लगे इन आरोपों में अहम गोपनीय दस्तावेजों के दुरुपयोग की जांच में बाधा डालने के प्रयास शामिल है. उन पर आरोप है कि उन्होंने बाधा डालने के लिए फ्लोरिडा में अपनी निजी आवास मार-ए-लागो के निगरानी कैमरों की फुटेज को डिलीट करने की साजिश की थी. 

कई आरोपों से जूझ रहे हैं ट्रंप

नए आरोपों की जानकारी उसी दिन सामने आई है जिस दिन ट्रंप ने कहा कि उनके वकील न्याय विभाग के अधिकारियों से मिले. हालांकि यह मुलाकात दूसरे मामले से जुड़ी थी. वह मामला अमेरिका में 2020 के चुनाव के परिणाम को पलटने के उनके कथित आरोपों से जुड़ा था. 

गोपनीय दस्तावेज के दुरुपयोग मामले में पहली बार पिछले महीनेट्रंप को आरोपी माना गया था. उन पर आरोप हैं कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद भी उन्होंने गुप्त परमाणु और रक्षा जानकारियों को अपने पास रखा. अभियोग के अनुसार, उनकी इस हरकत से राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ गई. 

अभियोग में यह भी कहा गया है कि इन फाइलों में पेंटागन, सीआईए और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के दस्तावेज शामिल थे. ट्रंप ने ये फाइलें फ्लोरिडा में अपने घर में असुरक्षित तरीके से रखीं. साथ ही उन्होंने आधिकारियों के इन फाइलों के दोबारा प्राप्त करने के प्रयासों को विफल किया.

चुनाव प्रचार के लिए निकले ट्रंप समर्थकों का अभिवादन करते हुए
डॉनल्ड ट्रंप पर कई आरोपों में मुकदमा चल रहा हैतस्वीर: Charlie Neibergall/AP Photo/picture alliance

गुरुवार के अभियोग में ट्रंप पर इस मामले में अपने निजी सहयोगी वॉल्टाइन "वॉल्ट" नौटा के साथ काम करने के आरोप हैं. नौटा भी इस मामले में सह-अभियुक्त हैं. साथ ही उनके प्रॉपर्टी मैनेजर कार्लोस डी ओलिवेरा पर भी आरोप लगाया गया है. ऐसा आरोप है कि उन्होंने मिलकर मार-ए-लागो में सुरक्षा कैमरे के फुटेज को डिलीट किया है.

ट्रंप की मुश्किलें

ट्रंप पर पहले से ही  "राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को जानबूझ कर अपने पास रखने," न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने, झूठे बयान देने और दूसरे आरोप हैं. इन सभी आरोपों पर उन्होंने पिछले महीने खुद को दोषी मानने से इनकार किया था. 

नए अभियोग में डी ओलिवेरा और एक चौथे, अनाम कर्मचारी के बीच हुई बातचीत भी शामिल है. इसमें ओलिवेरा कह रहे हैं कि "बॉस" सर्वर को मिटाना चाहते हैं.

जैसे जैसे राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान की तारीखें नजदीक आ रही हैं ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि ट्रंप इसे सिर्फ विरोधियों की साजिश करार दे रहे हैं. ट्रंप ने गुरुवार को फॉक्स न्यूज डिजिटल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान नए आरोपों को "हास्यास्पद" बताया. उन्होंने अपने संभावित प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति जो बाइडेनऔर न्याय विभाग पर "अभियोजन पक्ष के कदाचार" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह उच्चतम स्तर पर चुनावी हस्तक्षेप है."

एचवी/एनआर (एएफपी)